दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- शांतिपूर्वक हो रहा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘सुबह से शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। किसी भी प्रकार की बाधा की कोई खबर नहीं है।’ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आज मतदान किया जा रहा है। इस बीच सीलमपुर में आम आदमी पार्टी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। भाजपा नेता और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अलग-अलग विधानसभा सीटों पर मतदान में बाधा डालने का आरोप लगाया जा रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘पुलिस ने काफी तैयारियां की थी। सुबह से शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। कोई बाधा की खबर नहीं है। कोई बड़े झगड़े की चीजें सामने नहीं आई हैं। सभी पुलिस अधिकारी ग्राउंड पर हैं।’

क्या बोले स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव

प्रेस को संबोधित करते हुए देवेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘दोनों पक्षों (भाजपा और आम आदमी पार्टी) की तरफ से शिकायतें आ रही है। आज मतदान केंद्रों पर सीपी भी गए थे। सभी पुलिस अधिकारी भी गए थे। हमारा तालमेल इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के साथ है। जो शिकायतें आ रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मतदान के बाद हम ईवीएम को सुरक्षित तरीके से भेजेंगे। मैंने जैसा बताया, आचार संहिता का उल्लंघन अगर हुआ है, कोई भी शिकायत मिली है तो उसकी जांच की जा रही है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक ही सब चल रहा है। कल दिल्ली पुलिस ने 23 लाख 76 हजार रुपये कैश बरामद किए थे।’

पुलिस ने 2 फर्जी वोटरों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि फर्जी वोट डालने के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा अभी तक और किसी फर्जी वोटर की कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि सीलमपुर में भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यक्रातओं के बीच आज विवाद देखने को मिला। इस सीट पर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कई ऐसे मामले सामेन आए हैं, जहां बुर्का पहनकर महिलाओं ने मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डाला है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में हेराफेरी की जा रही है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटिंग रुकवाने की मांग की है।


These accents on the letter E are also called accent marks, diacritics, or diacritical marks. What I am trying to achieve is: 1, Client A registers method on Server 2, Client B wants to call this method 2a, Client B calls server with name of the method and input arguments 2b, Server forwards these parameters to Client A 2c, Client A replies to server with result 2d, Server returns this result to Client B. Since this sounds like a programming exercise, obviously, the answer will be up to you to figure out. Despite growing ad budgets and clear results, new trends in advertising have driven an entire crowd of consumers to reject all kinds of promotions. A trunk or storage ottoman as a coffee table works well.

Related Articles

Back to top button