दिल्ली: वकीलों ने नहीं मानी सीएम रेखा गुप्ता की बात, LG के खिलाफ आज भी हड़ताल जारी

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन ने LG के नोटिफिकेशन के विरोध में हड़ताल जारी रखी है, जिसमें पुलिस थानों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से साक्ष्य रिकॉर्ड करने की अनुमति दी गई है. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के वकीलों ने बुधवार (27 अगस्त) को भी अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला किाय है. बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद यह निर्णय लिय गया है. हड़ताल का उद्देश्य दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन है, जिसमें पुलिस थानों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम को साक्ष्य रिकॉर्ड करने के लिए अधिकृत किया गया है. 

वकील 22 अगस्त से लगातार हड़ताल पर हैं. पटियाला हाउस कोर्ट के वकीलों ने कोर्ट के सामने इंडिया गेट सर्कल पर मार्च निकाला. राउज़ एवेन्यू कोर्ट के वकीलों ने भी राउज़ एवेन्यू कोर्ट के पास मार्च निकाला. वकीलों का कहना है कि उनकी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात हुई थी, लेकिन कोई ठोस निर्णय अब तक नहीं लिया गया है.

अदालतों में पूरी तरह से बंद रहेंगे काम
वकीलों की ओर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ भी बैठक हुई थी, लेकिन मांगों पर बात नहीं बनी. ऐसे में बार एसोसिएशन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 27 अगस्त को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में काम बंद रहेगा. यह भी फैसला लिया गया है कि सरकारी वकील, ईडी, सीबीआई के वकील, पुलिस अधिकारियों आदि को भी कोर्ट में पेश होने की इजाजत नहीं होगी. 

बार एसोसिएशन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एलजी द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन जनता के हित के खिलाफ है. इसलिए हर कोर्ट परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन होगा, ताकि जनता को इस गलत फैसले के बारे में जागरूक किया जा सके. 

समय के साथ और उग्र होगी वकीलों की हड़ताल
नई दिल्ली बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट तरुण राणा का कहना है कि बैठकों में कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका है. इसलिए हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल समय के साथ और उग्र होगी. हर कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर प्रोटेस्ट होंगे.

Related Articles

Back to top button