दिल्ली में CM के शपथ का समय बदला, AAP नेता गोपाल राय का BJP पर तंज- ‘मंडप भी तैयार है, लेकिन…’

Delhi CM Oath Taking Ceremony: दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तैयारी जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के शपथ का समय बदल गया है.

 दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का समय बदल गया है. अब 20 फरवरी को सुबह 11 बजे शपथ समारोह होगा. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले शपथ का समय शाम साढ़े चार बजे तय था.

इससे पहले 19 फरवरी को शाम साढ़े तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा चुना जाएगा. बता दें कि आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, 10 दिन बीत जाने के बाद भी पार्टी ने सीएम का ऐलान नहीं किया है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां निशाने पर ले रही है.

AAP का तंज

आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर तंज कसा है. AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है की बारात तैयार है, मंडप भी तैयार है, लेकिन दूल्हा कौन होगा यह बीजेपी अभी तक तय नहीं कर पा रही है. 

उन्होंने कहा, ”बीजेपी सब कुछ कर रही है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है. अभी तक बीजेपी ने अपनी विधायक दल की बैठक भी नहीं की है, यह बीजेपी है, ऐसे ही अभी पांच साल में और भी रिकॉर्ड बनाएगी. बीजेपी अपने अंदर की खींचतान को छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है. बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे उसको पूरा करना चाहिए.”

सीएम पद की रेस में कौन कौन?

बीजेपी सरकार का शपथ समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. इसको लेकर तैयारियां जारी है. आज ही समारोह के इंजार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुग ने रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लिया.

बीजेपी ने 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. उसे 70 में 48 सीटें मिली, जबकि आप 22 सीटों पर सिमट गई. ऐसे में बीजेपी का कहना है कि कोई भी विधायक मुख्यमंत्री हो सकता है.

हालांकि सीएम पद के लिए जिन लोगों को सबसे आगे माना जा रहा है उनमें प्रवेश वर्मा शामिल हैं, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है.

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय भी सीएम पद की रेस में शामिल हैं. पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य लोग भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. बवाना (एससी) सीट से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और पहली बार बीजेपी के लिए मादीपुर (एससी) सीट जीतने वाले कैलाश गंगवाल के नाम की भी चर्चा है.

Related Articles

Back to top button