दिल्ली में हेल्थ क्रांति शुरू: हर मोहल्ले तक पहुंचेगा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, CM रेखा गुप्ता का बड़ा तोहफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को पिछली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने बताया कि अब बीजेपी सरकार में राजधानी के स्वास्थ्य क्षेत्र में ‘नई क्रांति’ ला रही है. एक ओर जहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार के हेल्थ मॉडल को “सिर्फ प्रचार का खेल” बताया, वहीं दूसरी तरफ खुद की सरकार की तीन नई डिजिटल स्वास्थ्य योजनाएं लॉन्च कीं – जो दिल्लीवासियों के लिए इलाज को ज्यादा सुलभ, सस्ता और पारदर्शी बनाएंगी

मुख्यमंत्री ने AAP के बहुचर्चित हेल्थ मॉडल पर सीधा तंज कसते हुए कहा, “हम आज तक उनके हेल्थ मॉडल को ढूंढ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में न तो टिटनेस का इंजेक्शन मिलता था, न पट्टी. अस्पतालों में हालत ये थी कि चार-चार अस्पतालों के लिए एक ही मेडिकल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त था. जबकि नर्स, डॉक्टर या पैरामेडिकल स्टाफ का कहीं नामोनिशान नहीं था

उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने 24 अस्पताल अधूरे छोड़ दिए और कोविड के नाम पर हजारों करोड़ ICU हॉस्पिटल्स पर खर्च कर दिए. लेकिन एक भी अस्पताल पूरा नहीं कर पाई. जलभराव और अव्यवस्था पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “इस बदहाल व्यवस्था के लिए AAP को धन्यवाद कहती हूं. हम आज इसे ठीक कर रहे हैं”

CM रेखा गुप्ता की तीन डिजिटल स्वास्थ्य सौगातें
रेखा गुप्ता ने आज तीन बड़ी योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन किया –

1. एचआईएमएस (हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम)

2. 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर

3. 8 जन औषधि केंद्र

मुख्यमंत्री ने बताया कि HIMIS सिस्टम के तहत अब दिल्ली के सभी सरकारी अस्पताल पूरी तरह डिजिटल होंगे. मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. साथ ही मरीज अपनी मेडिकल रिपोर्ट और दवाओं का रिकॉर्ड मोबाइल पर देख सकेंगे. यह सिस्टम भ्रष्टाचार पर रोक लगाएगा क्योंकि अब दवाएं भी डिजिटल माध्यम से खरीदी जाएंगी

हर मोहल्ले तक ‘आरोग्य मंदिर’
सरकार का लक्ष्य राजधानी में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने का है. हर विधानसभा क्षेत्र में 15 मंदिर खोले जाएंगे जो टीकाकरण, लैब टेस्ट, मानसिक स्वास्थ्य, योग, टेलीमेडिसिन जैसी 12 प्रमुख सेवाएं देंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा, “यह दिल्ली के हेल्थ सिस्टम में मील का पत्थर साबित होगा”

सस्ती दवाएं, स्थायी नर्सिंग स्टाफ
दिल्ली में अब कुल 25 जन औषधि केंद्र हो गए हैं जहां बाजार से 50-80% तक सस्ती दवाएं मिलेंगी. इसके साथ ही सरकार ने 1350 नर्सिंग स्टाफ को स्थायी किया है ये पद 10 साल से खाली थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “हम प्रचार नहीं, काम करते हैं.” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया और कहा, “दिल्ली मेडिकल हब बन रही है जब दिल्ली आगे बढ़ेगी, तो देश की गति भी बढ़ेगी”

Related Articles

Back to top button