
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले के आसपास पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगाई है. यह कदम हेलीकॉप्टर की उड़ान में बाधा रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कड़े सुरक्षा के इंतजाम कर दिए हैं और लगातार इसकी निगरानी कर रही है. लाल किले के आसपास पक्षियों को दाना खिलाने पर सख्त रोक लगाने का आदेश दिया गया है.
यह कदम हेलीकॉप्टर की उड़ान में किसी भी रुकावट को रोकने के लिए उठाया गया है. पुलिस ने आसपास के नॉन-वेज रेस्टोरेंट्स को निर्देश दिया कि वे भोजन का कचरा सही तरीके से निपटाएं ताकि पक्षी इकट्ठा न हों. यह निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से संबोधन से पहले की सुरक्षा योजना का हिस्सा है.
सुरक्षा के लिए दिए गए अहम निर्देश
राजधानी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह के निर्देश जारी किए गए हैं. जैसे, पक्षी नियंत्रण के लिए लाल किले के आसपास पक्षियों को दाना खिलाने के सभी स्थान बंद किए जाएंगे. नॉन-वेज खाने वाले होटलों और रेस्टोरेंट में को कचरा निपटाने में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है. और हेलीकॉप्टर उड़ान में कोई दिक्कत न आए इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
हाई-टेक निगरानी और तैनाती
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. ट्रैफिक पुलिस को वाहनों की आवाजाही सुचारु रखने के लिए ब्रीफ किया गया.
15 अगस्त को 10,000 दिल्ली पुलिसकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (FRS), ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे, अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (UVSS) सहित आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा.
CCTV और ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम
पुलिस ने बताया कि CCTV मॉनिटरिंग, ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम और वाहन स्कैनिंग के जरिए पांच तय पार्किंग स्थलों पर विस्फोटक, हथियार या प्रतिबंधित सामान की जांच की जाएगी. इन सभी उपायों का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले और आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.
TVShare is a media server specifically designed for your Directv receiver. So basically what I'm saying is that if the development team can't say when a specific update will be released, what chance does anyone else have? Terrell Eldorado Owens, popularly known by his initials, T.