दिल्ली में सिर पर मटका रखे दिखे हरियाणा के सीएम नायब सैनी, यमुना पानी विवाद का दिया जवाब?

दिल्ली में यमुना के पानी को लेकर उठ रहे विवाद के बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार सतीश जैन के लिए सिर पर मटका रखकर प्रचार किया

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. इस बीच अलग-अलग पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ चुनाव रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में आज शनिवार (1 फरवरी) को हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में यमुना के पानी को लेकर उठ रहे विवाद के बीच सीएम सैनी ने चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार सतीश जैन के लिए सिर पर मटका रखकर प्रचार किया

बता दें इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी कोशिश में लगी हुई है कि वह किसी तरह दिल्ली की सत्ता को जीत सके. इस बीचआज शनिवार को दिल्ली में सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और एमपी के सीएम मोहन यादव रैली करेंगे

इन जगहों पर सीएम सैनी कर रहे जनसभा 
बता दें सीएम नायब सिंह सैनी आज आठ जनसभाएं कर रहे हैं. जिसमें चांदनी चौक समेत बुराड़ी, तिलक नगर, मुंडका, जंगपुरा, मालवीय नगर, नांगलोई जाट और नजफगढ़ में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. दरअसल, सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी अपनी हर एक सीट पर कड़ी मेहनत करके अपने हक में नतीजे लाना चाह रही है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की नीतियों और कामों को लेकर बीजेपी का हर एक नेता और मंत्री जमकर हमला बोल रहा है

दिल्ली में चाहे पानी का मुद्दा हो या फिर सीवर का मुद्दा झुग्गी झोपड़ी के लोगों की बात हो या फिर शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा सभी मामलों पर बीजेपी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर रही है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा

Related Articles

Back to top button