
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। हालांकि, घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें इमारत से धुएं का काला गुबार उठता देखा जा सकता है। दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर बनी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह एचडीएफसी बैंक के पास है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। अब तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लगाया जा सका है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमारत से धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है।