दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का पहला रिएक्शन, जानिए प्रधानमंत्री ने क्या-क्या कहा

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की और कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है। दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने दिल्ली में बीजेपी की जीत को विकास और सुशासन की जीत बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जनशक्ति सर्वोपरि है। यह विकास और सुशासन की जीत है। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ की

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए उनकी पार्टी की सरकार लगातार काम करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बीजेपी के हर कार्यकर्ता पर गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है और इस शानदार नतीजे तक पहुंचे हैं। हम और भी जोश से काम करेंगे और दिल्ली के शानदार लोगों की सेवा करेंगे।

दिल्ली में चौतरफा विकास का दिलाया भरोसा

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।  

Related Articles

Back to top button