दिल्ली में बाढ़ का खतरा! CM रेखा गुप्ता ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं, यमुना घाटों के हालात कंट्रोल में

यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली में बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं और यमुना घाटों की स्थिति पूरी तरीके से कंट्रोल में है. उन्होंने कहा, “हमने कंट्रोल रूम से पूरी जानकारी ली है. हर विभाग पूरी तरीके से अपना काम कर रहा है. कितना पानी पीछे से छोड़ा जा रहा है और कितना पानी आगे निकल रहा है, इसकी पूरी जानकारी हमने ली है. स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है”

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “2023 में जब बाढ़ आई थी तब ना कोई सफाई हुई थी, ना डी-सिल्टिंग का काम हुआ था. यहां तक की आईटीओ बैराज पूरी तरीके से बंद पड़ा था. अब आईटीओ बैराज के सभी नाले खुले हुए हैं और यहां पर सफाई का काम भी 6 महीने में हुआ है. अगर बाढ़ जैसी स्थिति बनती है तो सरकार उसे निपटाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. डीएम और एसडीएम काम कर रहे हैं. शहर में पानी आने की कोई संभावना नहीं है”

‘घबराने की दरकार नहीं’
सीएम रेखा गुप्ता ने हालात का जायजा लेने के बाद कहा कि दिल्ली को घबराने और चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, “सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. पीछे से सवा लाख क्यूसेक पानी आ रहा है, लेकिन अच्छी स्थिति यह है कि पानी आगे भी जा रहा है. पहले ऐसा नहीं होता था… पानी पीछे से आना और आगे चले जाना… यह अच्छी बात है, इसलिए हम सेफ जोन में है. हमारी वाटर बॉडी पूरी कैपेसिटी पर काम कर रही है

जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ सीएम रेखा गुप्ता ने बाढ़ की स्थिति में किए जाने वाले उपायों का जायजा लेने के लिए कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष और यमुना बाजार जैसे उन इलाकों का दौरा किया जो 2023 की बाढ़ के दौरान बाढ़ग्रस्त हो गए थे

Related Articles

Back to top button