दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ खराब हो रही हवा, आनंद विहार में 350 के पार पहुंचा AQI

Delhi NCR Weather: दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है वैसे-वैसे हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर 350 के पार चला गया है. दिल्ली एनसीआर में इन दिनों मौसम काफी सुहाना बना हुआ हैं. सुबह और शाम को सर्दी का एहसास हो रहा हैं हालांकि दिन के समय में धूप की वजह से हल्की गर्मी देखने को मिल रही हैं. लेकिन मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी खराब होती जा रही हैं. आनंद विहार से लेकर अक्षरधाम व दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा में प्रदूषण बेहद ख़राब स्थिति में पहुंच गया हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज 18 अक्टूबर को भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान जारी किया गया हैं. राजधानी में इन दिनों गर्मी और सर्दी दोनों ही अपने रंग दिखा रहे हैं. दिन के समय में धूप निकल रही हैं जिसमें गर्मी का एहसास हो रहा हैं, कई लोग तो अभी भी घरों में एसी चला रहे हैं जबकि शाम होते-होते हल्की ठंड की सिहरन महसूस हो रही हैं. 

दिल्ली एनसीआर में बढ़ी में हल्की सर्दी

दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री के बीच बना हुआ हैं जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान हैं. प्रदेश में हल्की हवाएं चल रही हैं. लेकिन हवा की गति काफी धीमी है. ठंडक बढ़ने के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. 

दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर की आबोहवा खराब होती जा रही है. चार दिन पहले ही प्रदूषण की वजह से राजधानी में ग्रैप वन लागू किया जा चुका है. वहीं एयर क्वालिटी एंडेक्स पर कई इलाकों की हवा में प्रदूषण का स्तर 350 के पार जा चुका हैं. वहीं आसपास के इलाके गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में भी सर्दी बढ़ने के साथ हवा ख़राब होती जा रही हैं.  

ठंड से साथ हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

अगले पांच दिनों में राजधानी में मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान हैं ऐसे में कही भी बारिश का कोई अलर्ट नहीं दिया गया हैं ऐसे में प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने के कोई आसार नहीं है. दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं. 

दिल्ली के आनंद विहार में आज सुबह आठ बजे एक्यूआई लेवल 382 रहा, जो बेहद ख़राब हवा की श्रेणी में आता है. जहांगीर पुरी में हवा की गुणवत्ता 308 दर्ज की गई, विवेक विहार में 287, नरेला में 273, लोधी रोड पर 229, आईटीओ पर हवा में प्रदूषण का स्तर 270 दर्ज किया गया जो ख़राब हवा की श्रेणी में आता है.  


Related Articles

Back to top button