दिल्ली में निकलेगी तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, इन रास्तों पर जाने से बचें, जानें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एजवाइजरी जारी की है. ऐसे में घर से निकलने से पहले एक बार ये जरूरी खबर पढ़ लें.  दिल्ली में मंगलवार (13 मई) को शाम चार बजे तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी. ये यात्रा शाम चार बजे कर्तव्य पथ से नेशनल वॉर मेमोरियल निकलेगी. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आइए जानते हैं तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के दौरान किन रूट्स पर जाएं और कहां नहीं.

दरअसल, यात्रा के दौरान सी-हेक्सागन और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ और गाड़ियों के भारी ट्रैफिक की वजह से लंबे जाम की संभावना बनी हुई है. ऐसे में घर से निकलने से पहले आपको दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लेनी चाहिए. 

  • दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में आम जनता और वाहन चालकों को परेशानी मुक्त सफर के लिए तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के
  • दौरान सी-हेक्सागन और आसपास के क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है.
  • एडवाइजरी के मुताबिक सी-हेक्सागन और आस-पास की सड़कों पर किसी भी गाड़ी को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • गलत तरीके से पार्क की गईं गाड़ियों को टो करके ले जाया जाएगा और उन पर केस चलाया जाएगा.
  • टो किए गए वाहनों को भैरो मंदिर, भैरो मार्ग के सामने पार्क किया जाएगा.
  • तिरंगा सम्मान यात्रा के दौरान इन रास्तों पर जाने से बचें
  • सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, रफी मार्ग, जनपथ, अशोक रोड, मान सिंह रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, पुराना किला रोड
  • यात्रा के दौरान लोगों को दी गई ये सलाह
  • तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा के दौरान बताए गए रास्तों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें का उपयोग करें.
  • तय रूट्स पर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को तर्जी दें.
  • अगर आप आईएसबीटीएस, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट की तरफ जा रहे हैं तो पहले से ही घर से प्लानिंग के साथ घर से निकलें.
  • प्रमुख जगहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी और ट्रैफिक नियमों और निर्देशों का पालन करें.
  • इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल के जरिए अपडेट रहें. 

Related Articles

Back to top button