दिल्ली में जहां हुआ था दंगा वहां निकलेगी VHP की शोभायात्रा, पुलिस ने लगाई ये शर्तें

जहांगीरपुरी मस्जिद कमेटी की सहमति के बावजूद दिल्ली पुलिस ने VHP को सिर्फ थाने के सामने से शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी है. पुलिस ने हिदायत दी है कि लोग शर्तों का पालन करें. दिल्ली के जहांगीरपुरी में विश्व हिंदू परिषद को हनुमान जयंती के मौके पर सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकली थी. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत ने 8 अप्रैल को दिल्ली पुलिस से परमिशन मांगी थी. इसके अलावा, जहांगीरपुरी की मस्जिद कमेटी ने भी पुलिस को चिट्ठी लिख कर हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने पर सहमति दी थी.

जहांगीरपुरी मस्जिद कमेटी ने लिखा था कि साल 2022 में शोभायात्रा में झगड़े के बाद से शोभा यात्रा मंगल बाजार रोड से कुशल रोड पर नहीं निकाली जाती है, जिसमें दोनों पक्षों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है.

मस्जिद कमेटी ने पुलिस से की ये अपील

ऐसे में मस्जिद कमेटी ने अनुरोध किया था शोभा यात्रा की परमिशन हिंदू पक्ष को दे दी जाए. साथ ही मस्जिद कमेटी इस शोभा यात्रा का फूलों से स्वागत करेगी, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा को सशर्त मंजूरी दी है.

शोभायात्रा के सिर्फ स्थानीय लोग होंगे शामिल

दिल्ली पुलिस ने वीएचपी को शोभायात्रा निकालने की सिर्फ एक परमिशन दी है, वो भी दोपहर 2 बजे थाने के सामने से यात्रा निकालने की. यह परमिशन वीएचपी के कुछ स्थानीय नेताओं को दी गई है. ​दिल्ली पुलिस ने वीएचपी की शोभा यात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने को कहा गया है. साथ ही वीएचपी को शर्त के अनुरूप शोभा यात्रा निकालने को कहा है. बता दें कि 16 अप्रैल 2022 को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दौरान निकाली गई शोभा यात्रा के समय दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थीं. दोनों समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें 8 पुलिसकर्मी और कई श्रद्धालु घायल हुए थे. उसके बाद से पुलिस ने हनुमान जयंती पर वीएचपी को शोभायात्रा निकालने की इजाजत नहीं दे रही थी. इस बार दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने शोभायात्रा निकालने की सशर्त इजाजत दी है.

Related Articles

Back to top button