दिल्ली में जलभराव पर CM रेखा गुप्ता सख्त, अब हर जगह चाहिए मिंटो रोड जैसा काम, दिए ये निर्देश

दिल्ली में बारिश से जलभराव पर सीएम रेखा गुप्ता ने नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को नालियों की सफाई और जलनिकासी की निगरानी के सख्त निर्देश दिए.

दिल्ली में बुधवार शाम तेज बारिश के बाद कई इलाकों में हुए जलभराव पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गहरी नाराजगी और चिंता जाहिर की है. शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा और जल विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सख्त निर्देश दिए हैं. 

राजधानी में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएं. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री दफ्तर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि दिल्लीवासियों को मानसून के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

साथ ही, रेखा गुप्ता ने से कहा कि बारिश की वजह से समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए और जलभराव के मसले पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री कहा कि बारिश के दौरान तुरंत और प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि जलभराव की स्थिति बनने से पहले ही उस पर काबू पाया जा सके.

नालों और नालियों की सफाई पर विशेष जोर

गुरुवार देर रात तक हुई बारिश में दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव था. ऐसे में बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे बनी नालियों की नियमित जांच की जाए.

जहां भी नाले या ड्रेनेज सिस्टम में कोई रुकावट हो, उन्हें तुरंत साफ कराया जाए. साथ ही, छोटे नालों और नालियों की सफाई पर विशेष जोर दिया जाए, जिससे पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो पाए.

अधिकारी सड़कों पर पड़े कचरे पर विशेष ध्यान दें – रेखा गुप्ता 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के अधिकारी सड़कों पर पड़े कचरे पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि सड़क किनारे, गलियों और नालों में पड़ा कूड़ा-कचरा जलभराव को जन्म देता है और अगर इसे समय पर हटाया जाए तो जलभराव की समस्या पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है.

इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिन इलाकों में जलभराव की पुरानी समस्या है, वहां जिस दिन बारिश हो, उस दिन आला अधिकारी दौरा करें और साफ-सफाई की निगरानी कर जल निकासी की व्यवस्था की जांच करें, ताकि जलभराव रोका जा सके.

सभी विभागों को 24×7 निगरानी रखनी होगी

दिल्ली सरकार के मुताबिक, बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से कहा कि दिल्ली सरकार को लगातार फील्ड से जानकारी मिल रही थी कि जलभराव के चलते कई सड़कों पर ट्रैफिक बाधित हुआ और लोगों को घर तक पहुंचने में लंबा समय लग गया.

ऐसे में इसे देखते हुए अब सभी विभागों को 24×7 निगरानी रखनी होगी और विभागों के बीच समन्वय बेहद जरूरी है, ताकि जलभराव की समस्या को सामूहिक प्रयासों से समय रहते कंट्रोल किया जा सके.

ऐतिहासिक मिंटो रोड और ITO पर जलभराव नहीं हुआ

इस बार की बारिश में दिल्ली के ऐतिहासिक मिंटो रोड और ITO पर जलभराव नहीं हुआ था. ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि यही कार्यकुशलता अब पूरे शहर में दिखाई देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक, इन दोनों जगहों पर जलभराव ना होने का श्रेय योजनाबद्ध प्रयासों को जाता है और जब इतने संवेदनशील क्षेत्रों में जलभराव को रोका जा सकता है, तो अन्य जगहों पर भी यही कार्यकुशलता दिखाई जा सकती है.

समयबद्ध लक्ष्य तय

ऐसे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि मॉनसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए समयबद्ध लक्ष्य तय किया जाए, जिससे राजधानी में जलभराव की समस्या पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button