दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी प्रदेश में कुल 14 जनसभाएं कर सकते हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में कूदने वाले हैं। सूत्रों ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी का शेड्यूल भी शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की सभाओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
14 जनसभाएं करेंगे सीएम योगी
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल योजना के मुताबिक 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। जानकारी मिली है कि सीएम योगी 23 जनवरी को 3 सभाएं करेंगे, 28 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे, 30 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे।
इन इलाकों पर होगा सीएम योगी का फोकस
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली दिल्ली क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे। सीएम योगी दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जायेंगे। उनकी ये जनसभाएं विशेषकर मुस्लिम सीटों पर की जाएंगी। इनमें से कई सारे वो इलाके भी होंगे जहां से दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी।
इन उम्मीदवारों के लिए योगी करेंगे प्रचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश गहलोत, इत्यादि के लिए सभाएं करेंगे।