दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, इस बड़े नेता को पार्टी से 6 सालों के लिए किया निष्कासित, जानें वजह

दिल्ली कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन और प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ ने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं है. हम सभी पार्टी के सिपाही हैं.

दिल्ली कांग्रेस के एक बड़े नेता के खिलाफ पार्टी ने एक्शन लिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते गुरचरण सिंह राजू को 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में जानकारी दी गई. प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन और दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कामिटी के मीडिया कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज समेत अन्य पार्टी के अधिकारी मौजूद थे.

डॉ. नरेन्द्र नाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ”पार्टी से बड़ा कोई नहीं, हम सभी पार्टी के सिपाही हैं. पार्टी की नीतियों, नियम और आदर्शों का पालन करना हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है और पार्टी विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी ने की कार्रवाई

डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है. यह फैसला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 19(सी)/4 के तहत लिया गया है. बैठक में कमेटी के सदस्य शोयब दानिश, वरयाम कौर, डॉ. ओनिका मेहरोत्रा और अश्विनी धवन भी मौजूद रहे और सभी सदस्यों ने गुरचरण सिंह राजू की गतिविधियों को पार्टी विरोधी मानते हुए एकमत से निष्कासन का समर्थन किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र नाथ ने क्या कहा?

एबीपी लाइव की टीम से को जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और शीला दीक्षित सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया, ”जिला अध्यक्ष रह चुके गुरचरण सिंह राजू का पार्टी के खिलाफ लगातार गतिविधि को देखते हुए ये निर्णय लिया गया और इस इस बारे में सूचना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अनुशासनात्मक कमेटी चेयरमैन तारिक अनवर और महासचिव संगठन को औपचारिक रूप से भेज दी गई है, ताकि इसे अंतिम रूप दिया जा सके.” 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा, ”कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू को लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां में शामिल होने के कारण अनुशासनात्मक कमेटी ने निष्कासित करने का फैसला किया है.”

बता दें कि पूर्व कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू प्रीत विहार से काउंसलर भी रह चुके हैं और कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button