दिल्ली में कब तक दस्तक दे सकता है मानसून? IMD ने जारी किया आंधी-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

पिछले दो दिनों में मध्य, पश्चिमी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में पहुंचने वाला दक्षिण-पश्चिमी मानसून अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 20 जून से 25 जून के बीच हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के बड़े हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

आईएमडी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि मानसून सामान्य तारीख 30 जून से पहले 22 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक, अगले सप्ताह में देश के शेष भागों में भी सामान्य तिथि से पहले ही मानसून की बारिश होने की संभावना है.

जून के शुरू से बारिश की कमी के कारण तापमान में तीव्र बढ़ोतरी हुई, जिससे आठ-नौ जून से उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में लोगों को लू की स्थिति का सामना करना पड़ा.

तेजी से आगे बढ़ा मानसून

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल और गुजरात पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मानसून 16 जून से 18 जून तक तेजी से आगे बढ़ा. मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में दस्तक देता है, 11 जून तक मुंबई पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में इस मौसमी प्रणाली के कारण बारिश होती है.

लगातार दूसरे दिन साफ रही हवा

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी हवा साफ रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 89 पर दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को आठ महीने में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई.

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

गुरुवार को 34.6 डिग्री दर्ज हुआ दिल्ली में अधिकतम तापमान 

आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 65 प्रतिशत और सुबह साढ़े आठ बजे 82 प्रतिशत रही. यहां न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, जबकि यहां ‘येलो’ अलर्ट जारी रहेगा. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

In the example below, I ran Iperf in server mode by executing the command iperf —s, then connected to the server to measure TCP throughput by executing the command iperf —c. I have the correct setup with the atmos speakers but I cannot get Atmos to display on the Denon. The hormonal changes that effect your digestive tract see Constipation and Heartburn above also have an impact on the amount of wind your body produces, which can cause bloating. The northern districts often bear names of flowers, this part of the city that historically sheltered gardens and vineyards, along the draille linking the Plateau du Palais du Roi King's Palace Plateau. And I—I always, in time and beyond time, magnified the Lord for all that He has done in me and through me.

Related Articles

Back to top button