दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और डॉक्टर की गिरफ्तारी, जैश कमांडर भी हिरासत में

दिल्ली के लाला किले के पास सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 को हुए धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। धमाके के करीब 18 घंटे बाद इस मामले में एक के बाद एक कई राज उजागर हो रहे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच कुछ महत्वपूर्ण फैक्टर्स पर आकर टिक गई है। सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता की बात यह है कि दिल्ली लाल किला विस्फोट और फरीदाबाद मॉड्यूल की जांच में डॉक्टरों सहित कई पढ़े लिखे लोगों के शामिल की बात सामने आई है। जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क में शामिल लोग बेहद शिक्षित थे और उन्होंने अपनी पेशेवर पहचान का इस्तेमाल कानून से बचने के लिए किया।

वहीं दिल्ली ब्लास्ट केस में अब डॉ. सज्जाद अहमद माला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद अहमद माला को पुलिस ने पुलवामा से पकड़ा है।

कौन है डॉ. शाहीन सईद

इस जांच के केंद्र में उत्तर प्रदेश की डॉ. शाहीन सईद हैं, जिन पर इस साजिश के फंडिंग और ऑपरेशनृ में अहम भूमिका निभाने का शक है। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. शाहीन का संबंध डॉ. उमर से था, जो फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज से जुड़े थे। बता दें कि डॉ उमर ही विस्फोटकों से लदी कार चला रहा था। सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन ने जम्मू-कश्मीर के कई दौरे किए थे और अब उसकी सभी गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है। जांचकर्ताओं को शक है कि वह इस हमले की योजना से पूरी तरह वाकिफ थी और इसके फंडिंग में भी उसकी अहम भूमिका थी। बताया जा रहा है कि इस मॉड्यूल ने करीब 35 से 40 लाख रुपये जुटाए थे, जिनमें से ज़्यादातर रकम शाहीन के नेटवर्क के जरिए जुटाई गई थी। इसके अलावा, फरीदाबाद में बरामद हथियारों वाला वाहन भी उसके नाम पर दर्ज मिला, जिससे साजिश में उसकी संलिप्तता और मजबूत होती दिखाई दे रही है।

Related Articles

Back to top button