
बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री की पूजा में कैबिनेट सहयोगी भी शामिल हुए. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बजट पेश करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. कैबिनेट सहयोगी भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ पूजा अर्चना में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि दिल्ली को ‘राम राज्य’ का साक्षी बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी. मुख्यमंत्री गुप्ता के साथ वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री कपिल मिश्रा, मनजिंदर सिरसा, आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, पंकज सिंह और रविंदर इंद्राज भी मौजूद थे. मंदिर में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे दिल्ली सचिवालय पहुंचीं.
बता दें कि विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया. दिल्ली की सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट है. इससे पहले सचिवालय में उन्होंने बजट को अंतिम रूप देने से पहले कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा की. मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि बजट ऐतिहासिक होने वाला है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विश्वास जताया कि बजरंग बली की कृपा से दिल्ली का विकास नए आयाम छुएगा.
बजट पेश करने से पहले मंदिर में मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा, “हम दिल्ली को राम राज्य की दिशा में ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जनता को सरकार से बहुत अपेक्षाओं हैं.” 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी बीजेपी भाजपा सरकार के पहले बजट से आम जनता को बड़ी उम्मीदें हैं.
बता दें कि विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1 लाख करोड़ का बजट पेश किया. दिल्ली की सत्ता में आने के बाद बीजेपी सरकार का पहला बजट है.