Haryana News: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोगों को याद है कि कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में बहुत विकास हुआ था. उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में उस तरीके से विकास नहीं हुआ है.
Deepender Singh Hooda News: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली विधानसभा में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है. इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरा है.
झज्जर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ”हमें उम्मीद है कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बहुत अच्छा रहेगा. प्रदर्शन में काफी सुधार आएगा.”
कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में बहुत विकास हुआ था- दीपेंद्र हुड्डा
उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली के लोगों को याद है कि कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में बहुत विकास हुआ था. उसके बाद दिल्ली में उस तरीके से विकास नहीं हुआ है तो लोग कांग्रेस के उस कार्यकाल को याद करते हैं. ऐसे में हमें भरोसा है कि कांग्रेस के प्रदर्शन में इजाफा होगा. कांग्रेस अपना चुनाव लड़ेगी और बाकी लोग अपना चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. इसके लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों जिम्मेदार हैं.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों पार्टियों ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि दोनों में से किसी भी पार्टी के खातें में एक भी सीट नहीं आई थी. दिल्ली में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
दिल्ली में कब है विधानसभा का चुनाव?
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मंगलवार (07 जनवरी) को हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए चुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.