दिल्ली: एम्स ट्रामा सेंटर में खत्म हुआ सर्जरी के लिए इंतजार, पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन.

एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. कामरन फारूकी का कहना है कि अभी तक हर माह करीब 600 सर्जरी हो रहीं थीं। ओटी की संख्या बढ़ने के बाद यह बढ़कर 1200 से ज्यादा हो जाएंगी। सर्जरी जल्द होने से बेड जल्द खाली हो सकेंगे। यह ओटी पूरी तरह से एडवांस सुविधाओं से लैस हैं।

एम्स ट्रामा सेंटर में सर्जरी के लिए बेड न होने पर अब रेफर होने वाले मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। बृहस्पतिवार को एम्स ट्रामा सेंटर में निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने नवनिर्मित पांच मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का उद्घाटन किया। अब यहां इनकी संख्या 11 हो गई है। इनकी मदद से बेड जल्द खाली होंगे और दूसरे मरीजों को सर्जरी करवाने का मौका मिलेगा।

एम्स ट्रामा सेंटर के प्रमुख डॉ. कामरन फारूकी का कहना है कि अभी तक हर माह करीब 600 सर्जरी हो रहीं थीं। ओटी की संख्या बढ़ने के बाद यह बढ़कर 1200 से ज्यादा हो जाएंगी। सर्जरी जल्द होने से बेड जल्द खाली हो सकेंगे। यह ओटी पूरी तरह से एडवांस सुविधाओं से लैस हैं।

अगले साल शुरू हो सकता है हाइब्रिड ऑपरेशन थियेटर
ट्रामा सेंटर में विकसित किए जा रहे हाइब्रिड ऑपरेशन थियेटर को जल्द शुरू किया जा सकेगा। यह एडवांस सुविधाओं से लैस होगा। इसमें मरीज की सर्जरी से लेकर अन्य सभी सुविधाएं एक जगह पर होंगी। इसमें ऑपरेशन थिएटर में सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी आदि जांच की सुविधाएं एक जगह पर होंगी। यह देश का पहला हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर होगा।

अत्याधुनिक मॉड्यूलर ओटी की विशेषताएं
मल्टीस्पेशियलिटी सर्जरी हो सकेंगी। अंग प्रत्यारोपण आसानी से होगा।
एक ओटी 72 वर्ग मीटर का है जो रेडियो सेफ है।
ओटी में संक्रमण को कम करने के लिए एसी सिस्टम है।
दीवारें और फर्श इस तरह से बने हैं कि सफाई आसान है।

Related Articles

Back to top button