‘दम हो तो पहले अपने विधायकों को इकट्ठा करो…’ CM भगवंत मान ने कांग्रेस के बाजवा को दी सीधी चुनौती

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह अपने विधायकों को इकट्ठा कर सकते हैं तो करके दिखाएं. मुख्यमंत्री ने बेबुनियाद बातें करने के लिए कांग्रेस नेताओं की आलोचना की. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दिन-रात सपने देखना बंद करके अपनी पार्टी को जोड़ने पर ध्यान देना चाहिए. ‘आप’ विधायकों के संपर्क में होने का दावा सिर्फ मीडिया में बने रहने का नाटक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता, खासकर बाजवा, ‘आप’ विधायकों को तोड़ने के सपने देखना बंद करें. उन्हें अपनी पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश करनी चाहिए

विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का दावा है कि ‘आप’ के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं, यह सिर्फ मनगढ़ंत कहानी है. उन्होंने कहा कि सत्ता के भूखे ये नेता न तो अपने कार्यकर्ताओं से जुड़े हैं और न ही जनता से, इसलिए लोग उन्हें नकार चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नेता लगातार बेतुकी बातें कर रहे हैं, लेकिन इन्होंने कभी केंद्र सरकार के सामने पंजाब के मुद्दे नहीं उठाए. उन्होंने कहा कि ‘आप’ विधायकों के संपर्क में होने की बात सिर्फ बाजवा का मीडिया में बने रहने का तरीका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री जनता से दूर और भ्रष्ट थे, इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया. पिछली सरकारों में मुख्यमंत्री कभी पंजाब में दिखाई नहीं देते थे. वो या तो अपने कामों में व्यस्त रहते थे या फिर महलों में बैठे रहते थे

भगवंत मान की कांग्रेस नेताओं को चेतावनी
भगवंत मान ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘आप’ विधायकों की चिंता छोड़कर उन्हें अपनी पार्टी को एकजुट करने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के 7 विधायक भी एक साथ काम नहीं कर सकते. राज्य सरकार के कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अब तक 51,000 से ज्यादा नौकरियां सिर्फ योग्यता के आधार पर दी हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जैसे 18 टोल प्लाज़ा बंद करना. इससे पंजाब के लोगों को रोजाना 63 लाख रुपये की बचत हो रही है

नशा कारोबार बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सिंचाई के लिए नहरी पानी के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है ताकि भूजल बचाया जा सके. इसके अलावा, मनरेगा योजना को बेहतर बनाने और किसानों के लिए नए बदलाव किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के कारोबार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई को जनता के समर्थन से एक जन आंदोलन बनाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button