Plane Crash in South Korea : विमान में सवार 181 लोगों में से अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है. दो लोगों को जिंदा बचाया गया है. हालांकि, बाकी लोगों के बचने की उम्मीदें न के बराबर बताई जा रही हैं.
विमान हादसा – दक्षिण कोरिया
साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रहा जेजू एयर का विमान मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया. विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे. जिसमें से अब तक 151 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं, रेस्क्यू टीम ने जानकारी दी है, कि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है.
भारतीय समय के मुताबिक ये हादसा सुबह 5:37 बजे (दक्षिण कोरिया का लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ. बता दें कि प्लेन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था. उसी समय लैंडिग गियर में अचानक आई खराबी का पता चला. इस वजह से उसके पहिए नहीं खुले और न ही नीचे आ पाए.
पहिए न खुलने पर विमान की इमरजेंसी में बेली लैंडिंग कराई गई. लेकिन, इसमें प्लेन की बॉडी सीधे रनवे से टकरा गई. इस दौरान विमान रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया और विमान के टकराते ही उसमें तेज धमाका हुआ. जिसके बाद विमान देखते ही देखते आग का गोला बन गया.
हादसे से बाद विमान में लगी आग से निकलता हुआ धुआं
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन बंद कर दिए गए. सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं. रायटर्स के मुताबिक कंट्रोल टॉवर से प्लेन को टकराने का अलर्ट भेजा गया था.
दो बार लैंडिंग की कोशिश की गई
जेजू एयरलाइन का जो विमान क्रैश हुआ, वो अमेरिकी कंपनी बोइंग का विमान था. विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए दो बार कोशिश की थी. पहली बार में लैंडिग गियर नहीं खुलने की वजह से विमान लैंड नहीं कर पाया था. इसके बाद विमान ने एयरपोर्ट का एक चक्कर भी लगाया था.
वहीं, पायलट ने दूसरी बार विमान को बिना लैंडिग गियर के ही बैली लैंडिंग यानी बॉडी के बल लैंडिंग कराने का फैसला किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि विमान के विंग से पक्षी के टकरा गया था, जिस कारण विमान का संतुलन विगड़ गया और इसकी वजह से ही लैंडिग गियर खराब हुआ.
विमान क्रैश होने के बाद रेस्क्यू की तस्वीर
मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
घटना के बाद जब विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया और सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में मुआन काउंटी के मुसान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ से टकरा गया. 47 मृत शरीर तो विमान के पिछले हिस्से में पाए गए. वहीं, कुल 151 शव बरामद किए जा चुके हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
आग के सही कारणों की जांच
हादसे के बाद रेस्क्यू करने पहुंचे आपातकालीन अधिकारियों ने बताया, कि वे आग के सही कारणों की जांच कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव अभियान के लिए सभी संभव कदम उठाने के आदेश दे दिए हैं. उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने आपातकालीन बैठक भी बुलाई है.
अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक
वहीं, इस हादसे में अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है. ये विमान 175 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा था और दुर्घटनाग्रस्त विमान में अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे.