
तेजस्वी यादव के आवास 1 पोलो रोड पर विधायक दल की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. दिल्ली में बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक से पहले पटना में आरजेडी ने भी बड़ी बैठक बुलाई है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अचानक ही विधायक दल की बैठक बुला ली.
दोपहर 2 बजे होगी विधायक दल की बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक होगी. बैठक तेजस्वी यादव के आवास 1 पोलो रोड पर होगी, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. बैठक में आरजेडी विधायक शामिल होंगे. माना जा रहा है कि आज बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी विधायक दल की बैठक अहम मानी जा रही है. सीटों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. दरअसल सीट बंटवारे को लेकर खींचतानी चल रही है. विधायक दलों की बैठक में तेजस्वी यादव इस अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. चुनाव में अब कम ही समय बचा है. माना जा रहा है कि सितंबर में विधानसभा चुनाव की तारीख फाइनल हो सकती है. इससे पहले सीटों को लेकर महागठबंधन में फैसला हो सकता है. कांग्रेस इस बार पहले से मजबूत स्थिति में है. इसका ख्याल भी आरजेडी को रखना होगा.
चुनाव की तैयारियों पर लेंगे फीड बैक
सभी दल अपने मौजूदा विधायकों से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके क्षेत्र की जनता का फीडबैक क्या है और वे विधायक इस बार चुनाव की तैयारी किस तरह कर रहे हैं. इसके साथ ही, पार्टी के सम्मानित नेता सभी विधायकों का पूरा प्रोफाइल भी तैयार करेंगे और इस बात पर चर्चा करेंगे कि वे इस चुनाव में किस सीट पर कितने कारगर रहेंगे या उस जगह चेहरा बदल सकता है या नहीं. या किस सीट पर कौन प्रत्याशी मजबूत हो सकता है.