
हरियाणा में तीज का पावन पर्व इस बार महिलाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्य स्तरीय हरियाली तीज फेस्टिवल में हिस्सा लेने आज अंबाला पहुंचे थे. जहां पर तीज के पर्व पर भाई द्वारा अपनी बहन को कोथली देने की परंपरा निभाते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं सहित कोथली भेंट की है
अंबाला शहर की अनाज मंडी में राज्य स्तरीय तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें खासतौर पर महिलाओं के लिए झूले व संस्कृत प्रदर्शनी की स्टॉल्स लगाई गई थी. वहीं इस तीज फेस्टिवल में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अंबाला शहर के लोगों को बहुत सी नई सौगात भी दी. जिसमें अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट में बनी नई पार्किंग का उद्घाटन करके वह जनता को सीएम नायब सैनी ने जनता को समर्पित की
परंपरा और संस्कृति का संगम
महिला दिया लोकल 18 से कहा कि अंबाला शहर में आज राज्य स्तरीय तीज फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसमें आकर उन्हें बहुत सी संस्कृत चीजें देखने को मिली है. सीएम द्वारा यह खास तोहफा महिलाओं को इस बार दिया गया है जिसको लेकर सभी महिलाएं काफी खुश है. निशा देवी ने बताया कि तीज फेस्टिवल में महिलाओं के लिए खासतौर पर झूले लगाए गए हैं. सीएम नायब सैनी के द्वारा एक कोथली भी दी गई है.वही तीज फेस्टिवल में कार्यक्रम में हरियाणा की संस्कृति को प्रदर्शित कर रही कुरुक्षेत्र निवासी महिला कुसुम लता ने बताया कि वह हरियाणा की पुरानी संस्कृति को लोगों के सामने प्रदर्शित कर रही है. जिसमें वह पुराने यंत्रों यानी मटके के अंदर गोल लकड़ को डालकर रस्सी की मदद से फेट कर मक्खन बना रही है
सीएम ने दी कई सौगातें
उन्होंने कहा कि देश में देश हरियाणा जहां पर दूध दही का है खाना, इसलिए आज भी वह पुराने तरीके से मक्खन व देसी घी बनाती है. भारती ने बताया कि वह इस प्रदर्शनी में मुसल यानी पत्थर के कुंडी में सोटा की मदद से बाजरा कूट रही है. उन्होंने कहा कि आजकल लोग अपनी पुरानी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इसलिए वह इस तीज फेस्टिवल में खासतौर पर महिलाओं को पुराने तरीके से व्यंजन बनाने के बारे में बता रही है