डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी बूथों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। प्रत्येक बूथ पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन होगा और गोष्ठियों के माध्यम से राष्ट्र नवनिर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान पर चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बुलंदशहर तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती भी डॉ. आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संदेश जारी करेंगी। इसी तरह समाजवादी पार्टी की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।