‘डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को करना होगा पलायन’, संभल रिपोर्ट के बाद CM योगी का बयान

सीएम योगी ने कहा कि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है. अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने संभल हिंसा की रिपोर्ट पर पहला रिएक्शन देते हुए कहा कि डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करने वालों को खुद पलायन करना होगा. सीएम योगी ने कहा कि आपने कल देखा होगा न्यूज पेपरों में आज के न्यूज पेपर में और कल के विजुअल मीडिया और सोशल मीडिया रंगे हुए थे. संभल में जिस प्रकार का दंगा करने की एक साजिश हुई थी, उस दंगों की साजिश जानने के लिए न्यायिक कमीशन बना था.

सीएम योगी ने कहा कि न्यायिक कमीशन ने अपनी रिपोर्ट दी है और न्यायिक कमीशन की उस रिपोर्ट के कुछ अंश सामने आए हैं. कैसे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन चुन करके हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था. कैसे उनकी डेमोग्राफी को उनकी जन सांतिकी को कम करके लगातार उन पर अत्याचार करवाए जाते थे. कैसे दंगे करवा करके हिंदू विहीन कर दिया जाता था क्षेत्रों को. लेकिन आज यह डबल इंजन की सरकार है, डेमोग्राफी को भी नहीं बदलने देगी और जो भी डेमोग्राफी को बदलने का दुस्साहस करेगा उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. सीएम योगी ने कहा कि क्योंकि अब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को प्राप्त हो रहा है. अब तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिरण के माध्यम से सशक्तिकरण की तरफ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 8 वर्ष में 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उभारने में मदद मिली.

हर खेत को पानी उपलब्ध किया जा रहा है- सीएम योगी

उन्होंने कहा कि आज जब हर गरीब को पेयजल के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध हो रहा है. हर खेत को पानी उपलब्ध किया जा रहा है. हर नौजवान के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. हर गरीब को शासन की योजना में बिना भेदभाव के भागीदार बनाया जा रहा है. तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को इससे सबसे ज्यादा पीड़ा हो रही है. क्योंकि इन्होंने अपने समय में कुछ नहीं किया और इसीलिए अभद्र भाषा का प्रयोग करके राजनीतिक मर्यादा को इन्होंने तारतार करने का काम किया है.

PM मोदी के प्रति अपशब्दोंका प्रयोग करने का मतलब सूरज पे थूकने जैसा- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों को समझना चाहिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने का मतलब सूरज पे थूकने जैसा है. यह थूक इनके ऊपर आ रहा है. जनता जनार्दन इनके कृत्यों पर कहीं ना कहीं उसकी निंदा कर रही है. अपने को अपमानित महसूस कर रही है और 140 करोड़ भारतवासी अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button