
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट के दौरान पुतिन के साथ खास मीटिंग की थी. पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात को लेकर अमेरिका में हलचल बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए टैरिफ और देश में नेशनल गार्ड की तैनाती को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. उन्होंने कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन डीसी समेत कुछ शहरों में नेशनल गार्ड तैनात किए हैं. इस बीच कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप पर तंज कस दिया. गेविन ने इसको लेकर एससीओ समिट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं.
दरअसल पीएम मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नजर आए थे. इन तीनों के बीच अच्छी बातचीत हुई. ट्रंप से तनातनी के बीच यह तस्वीर अमेरिका के लिए चेतावनी की तरह थी. इसको लेकर कैलिफोर्निया के गवर्नर ने रिएक्शन दिया. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, डरने की बात नहीं है, ”ट्रंप शिकागो में नेशनल गार्ड को भेज रहे हैं.”
अपने फैसलों की वजह से बुरी तरह घिरे ट्रंप
ट्रंप अपनी नीतियों की वजह से आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कुछ शहरों में हथियारों से लैस नेशनल गार्ड को तैनात किया है. इसके साथ ही हाल ही में ट्रंप के खिलाफ कई शहरों में प्रदर्शन भी किया गया. ट्रंप भारत पर लगाए टैरिफ की वजह से भी आलोचना का सामना कर चुके हैं. उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है.