टाइट सिक्योरिटी के बीच हमले के दो हफ्ते बाद दिल्ली सीएम ने फिर शुरू की जनसुनवाई

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री जन सेवा सदन पर अब एक बार फिर जनसुनवाई की. इस बार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए पुख्ता प्लान तैयार किया. 20 अगस्त को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान राजेश खिमजी नाम के व्यक्ति ने हमला कर दिया था. हमले के बाद यह पहली जनसुनवाई है

दिल्ली की सीएम के पास जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग इलाकों से लोग यहां पहुंचे. वहीं इनमें से कुछ लोग ऐसे भी है जो कि 20 अगस्त के दिन भी आए थे, जिस दिन सीएम पर हमला होने के चलते जनसुनवाई नहीं पाई थी. मुख्यमंत्री आवास पर हो रही जनसुनवाई के दौरान वहां पर अलग-अलग विभाग के अधिकारी भी एक लाइन में बैठे हुए हैं. ताकि जनसुनवाई के दौरान अलग-अलग विभाग से संबंधित लोगों की समस्या का तुरंत समाधान निकाला जा सके

आपको बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर आज करीब दो हफ्ते बाद जनसुनवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई. जनसुनवाई के दौरान सीएम ने करीब 165 शिकायतों को सुना, जिस दौरान सीएम जनसुनवाई कर रही थी उस दौरान भारी संख्या में सिक्योरिटी थी. सीएम ने लोगों को अपने पास बुलाया और उनकी शिकायतें सुनी

जनसुनवाई के दौरान दिल्ली सीएम के आवास के बाहर FRS (लाइव फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम) वैन की तैनाती की गई है. यह वैन संदिग्ध की पहचान कर पुलिस को अलर्ट करती है. इसके साथ ही सीएम हाउस के बाहर नोटिस लगा दिया गया है कि बैग या फिर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाना सख्त माना है

Related Articles

Back to top button