![](https://sadhnatv.com/wp-content/uploads/2025/01/Amit-shah-4-780x470.webp)
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब महज चंद दिन ही रह गए हैं. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रोहिणी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) पर झूठ और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि दिल्ली में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर है. अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ और बहानेबाजी में नंबर 1 हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल हार को स्वीकार कर चुके हैं, इसलिए बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं