झारखंड में कब होगी जाति गणना? कांग्रेस के सवाल पर सदन में आया हेमंत सरकार का जवाब

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने प्रदेश में जाति जनगणना को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि प्रदेश में जाति गणना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने ये भी कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मंत्री ने कहा कि 16 मई के पहले नगर निकाय चुनाव हो जाएगा।  झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जाति जनगणना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी 2024 को सरकार ने निर्णय लिया था, जिसके बाद एक साल का समय बीत गया है। इस पर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि प्रदेश में जाति गणना प्रक्रियाधीन है।

अगले वित्तीय वर्ष में होगा सर्वेक्षण

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव द्वारा जाति जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा, जाति गणना प्रक्रियाधीन है।

इस पर प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार किस एजेंसी से सर्वेक्षण कराएगी स्पष्ट करे। इस पर जवाब देते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में झारखंड में जातीय सर्वेक्षण होगा।

स्पीकर ने जातीय सर्वेक्षण पर सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि इस धन रोपनी, धनकटनी के समय का ख्याल रखें।

16 मई के पहले नगर निकाय चुनाव

झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि 16 मई के पहले नगर निकाय चुनाव हो जाएगा। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि 21 जिले में ट्रिपल टेस्ट पूरा हो चुका है। ओबीसी को आरक्षण भी देंगे, संभव हुआ तो समय भी लेंगे। सभी जिलों में ट्रिपल टेस्ट होने पर ही नगर निकाय चुनाव होगा। चुनाव नहीं होने से केंद्र ग्रांट रोकती है, भाजपा ने ओबीसी आरक्षण 27 से घटाकर 14 प्रतिशत किया। तमिलनाडु 69 प्रतिशत आरक्षण देता है, भाजपा नौवीं शिड्यूल में ऐसा अधिकार देती है। चुनाव नहीं होने से केंद्र ग्रांट रोकती है, भाजपा ने ओबीसी आरक्षण 27 से घटाकर 14 प्रतिशत किया। तमिलनाडु 69 प्रतिशत आरक्षण देता है, भाजपा नौवीं शिड्यूल में ऐसा अधिकार देती है।

Related Articles

Back to top button