जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी! डायरेक्टर को मिला ई-मेल, तलाशी अभियान जारी

जोधपुर AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस और बम स्क्वॉड परिसर की तलाशी ले रहे हैं, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. राजस्थान के जोधपुर में AIIMS को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एम्स के डायरेक्टर को ईमेल के जरिए सुसाइड आरडीएक्स बॉम्बिंग की धमकी भेजी गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद से ही जोधपुर पुलिस एक्टिव हुई और फायर डिपार्टमेंट और बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और पूरे कैंपस के चप्पे-चप्पे पर जांच चल रही है. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, राहत की खबर यह है कि परिसर में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. हालांकि, पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही जांच को पूरा माना जाएगी. दूसरी ओर साइबर टीम धमकी भेजने वाले की ईमेल आईडी ट्रेस कर रही है. एम्स के पार्किंग एरिया और अंदर खड़ी गाड़ियों की भी जांच की गई है. फिलहाल, एम्स की ओर से कोई बयान नहीं आया है. 

बढ़ाई गई जोधपुर एम्स की सुरक्षा
जोधपुर एम्स के डायरेक्टर को धमकी मिलने के बाद से ही कैंपस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को सेफ जगहों पर भेजा गया. जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. 

ईमेल भेजने वाला कौन?
जोधपुर पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकी वाला ईमेल अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से भेजा गया है. संदेह है कि प्रोफेसर के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर यह मेल किया गया है. अब पुलिस सेंडर का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

राजस्थान में भी कई बार मिल चुकी है धमकी
दिल्ली-एनसीआर की तरह राजस्थान में भी अब तक कई बार धमकी भरे कॉल और ईमेल आ चुके हैं. पिछले साल अक्टूबर में राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन सहित जोधपुर और जयपुर एयरपोर्ट पर ब्लास्ट की धमकी दी गई थी. इसके अलावा होटल और स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button