
जोधपुर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इससे सीएम भजनलाल शर्मा का मूड उखड़ गया. उन्होंने जोधपुर के बिगड़ते हालात को लेकर मंगलवार को हवाई अड्डे पर ही आलाधिकारियों की जमकर क्लास लगा डाली. सीएम ने काफी देर तक लगातार अधिकारियों को लताड़ा. इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, निगम तथा जेडीए के आयुक्त और जोधपुर रेंज आईजी समेत तमाम अधिकारी वहां मौजूद थे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के तेवर देखकर अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी. बाद में सीएम की यह डांट खासा चर्चा में रही
दरअसल सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को अचानक जोधपुर गए थे. मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन हो गया था. सीएम भजनलाल वहां उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे. सीएम के अचानक बने दौरे के कारण वहां कोई तैयारियां नहीं थी. वहां के हालात देखकर और लोगों से मिले फीडबैक से सीएम भजनलाल शर्मा खासा नाराज दिखाई दिए. उसके बाद उन्होंने वापस लौटते समय एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों की क्लास लगा डाली
अधिकारियों की ओर से सफाई दी गई लेकिन उससे सीएम संतुष्ट नजर नहीं आए
बताया जा रहा है कि सीएम ने शहर और औद्योगिक क्षेत्र में टूटी सड़कों को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं पुलिस महकमे की शिकायतों को लेकर भी खासी नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों से शहर में जल निकासी को लेकर भी तीखे सवाल पूछे. सीएम की यह क्लास करीब 26 मिनट तक नॉन स्टॉप चलती रही. इस दौरान तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुनते रहे. हालांकि बीच-बीच में अधिकारियों की ओर से कुछ सफाई दी गई लेकिन उससे सीएम संतुष्ट नजर नहीं आए
सीएम ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए
रेल मंत्री के पिता के निधन के बाद सीएम भजनलाल समेत कई मंत्री और बीजेपी नेता जोधपुर पहुंचे थे. सीएम को रवैये को देखकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सीएम ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम की इस फटकार के बाद कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के तैयार नहीं है. बहरहाल सीएम की यह क्लास खासा चर्चा में बनी हुई है