जेपी नड्डा ने ‘आप’ सरकार पर साधा निशाना, बोले- वक्फ बोर्ड से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक में हुआ भ्रष्टाचार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आप सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक में घोटाला हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी दिल्ली के उत्तर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आबकारी नीति मामले को उन घोटालों की सूची में गिनाया जो कथित तौर पर आप के लगातार दो कार्यकलों के दौरान हुए। उन्होंने कहा कि कथित शराब घोटाले में केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में हर किसी की जेब काटी है।

जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

नड्डा ने आगे कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड घोटाला, उन्होंने मुसलमानों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने (वक्फ बोर्ड में) 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।’’ नड्डा ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘‘झूठा’’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वह इतनी मासूमियत के साथ झूठ बोलते हैं कि अगर राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने की प्रतियोगिता आयोजित की जाए तो वह पहले स्थान पर आएंगे। लेकिन दिल्ली के लोग विधानसभा चुनाव में आप को करारा जवाब देंगे।’’ नड्डा ने आप का जिक्र करते हुए दावा किया, ‘‘आप-दा (आप) ने 10 साल तक शिक्षा की बात की लेकिन इसके बजाय वे 2,800 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे। (दिल्ली) जल बोर्ड में उन्होंने घोटाला किया और दिल्ली के लोगों को टैंकर माफिया के हाथों में छोड़ दिया।’’

नड्डा बोले- मोहल्ला क्लीनिक में हुआ घोटाला

नड्डा ने दावा किया, ‘‘उनके मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी जांच घोटाला हुआ और 300 करोड़ रुपये का दवा घोटाला हुआ।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार के तहत बसों की खरीद में 4,500 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ और दिल्ली में सीसीटीवी लगाने में 571 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। नड्डा ने कहा, ‘‘उन्होंने यमुना नदी को साफ करने का वादा किया था, लेकिन वे 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को धोखा दिया और केजरीवाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डाली।’’ भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘वे स्कूलों और क्लास रूम के बारे में बात करते हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वे क्लास रूम के निर्माण में 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे।’’

Related Articles

Back to top button