
सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. देश में बुधवार को 24 कैरेट सोना 1,06,980 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 98,060 रुपये और 18 कैरेट सोना 80,240 रुपये पर उपलब्ध है. जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया है. बैठक में टैक्स ढांचे में अहम बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते अब रोजमर्रा की जरूरत की अधिकतर चीजों के दाम कम हो जाएंगे. माना जा रहा है कि यह कदम अमेरिकी हाई टैरिफ प्रेशर के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक होगा.
इस बीच, सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. देश में बुधवार को 24 कैरेट सोना 1,06,980 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 98,060 रुपये और 18 कैरेट सोना 80,240 रुपये पर उपलब्ध है. निवेश के लिहाज से जहां 24 कैरेट सोना खरीदा जाता है, वहीं 22 और 18 कैरेट सोना मुख्य रूप से आभूषण बनाने में काम आता है.
आपके शहर का ताजा भाव:
अगर शहरवार भाव देखें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,07,130 रुपये, 22 कैरेट सोना 98,210 रुपये और 18 कैरेट सोना 80,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में 24 कैरेट सोना 1,06,980 रुपये, 22 कैरेट सोना 98,060 रुपये और 18 कैरेट सोना 81,160 रुपये के भाव पर उपलब्ध है.
चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है. मुंबई में चांदी 1,27,100 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 1,37,100 रुपये प्रति किलो और दिल्ली व कोलकाता में 1,71,100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कारोबार कर रही है.
कैसे तय होता है रेट?
सोना और चांदी के दाम रोज़ाना बदलते हैं और इसके पीछे कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं. सबसे पहले, इनकी कीमतों पर डॉलर और रुपये के विनिमय दर का सीधा असर पड़ता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी की कीमतें डॉलर में तय होती हैं. जब डॉलर मज़बूत होता है या रुपया कमजोर होता है, तो भारत में इनकी कीमतें बढ़ जाती हैं. इसके अलावा, चूंकि भारत में सोने का बड़ा हिस्सा आयात किया जाता है, इसलिए सीमा शुल्क, जीएसटी और अन्य कर भी इनकी कीमतों को प्रभावित करते हैं.
वैश्विक परिस्थितियां जैसे युद्ध, आर्थिक मंदी या ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव भी सोने और चांदी के दामों पर गहरा असर डालते हैं, क्योंकि ऐसी अनिश्चित स्थितियों में निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख करते हैं. भारत में सोने का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी कीमतों को प्रभावित करता है, क्योंकि शादी-ब्याह और त्योहारों में सोना खरीदना शुभ माना जाता है, जिससे मांग बढ़ जाती है. साथ ही, महंगाई बढ़ने या अन्य निवेश साधनों में जोखिम होने की स्थिति में लोग सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं, जिसके कारण इसकी मांग और कीमतें लगातार बनी रहती हैं.