
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को शहर के जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे, लेकिन अब भी कई क्षेत्रों में जल निकासी नहीं हो सकी है। शनिवार को हुई 24 एमएम बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। इससे प्रशासन की चुनौती और बढ़ गई है।
वार्ड 10, 11, 12, 13, 14 और 15 की गलियों और कॉलोनियों में पानी अभी तक जमा है। शहर की कुछ मुख्य सड़कों से पानी निकाला जा चुका है, लेकिन उप तहसील कार्यालय, हिसार रोड, मॉडल टाउन, शहीद भगत सिंह मार्केट, पुराना डाकघर और धमीजा कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। प्रशासन ने 20 से ज्यादा ट्रैक्टर वर्मा पंप और हाई लेवल मोटर पंप लगाकर पानी निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं।
नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की अचानक तेज बारिश ने जल निकासी कार्य को प्रभावित किया है। बारिश बंद होने के तुरंत बाद मोटर और पंपों को चालू कर दिया गया था। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं और लगातार पानी निकालने का कार्य किया जा रहा है।
शहर से सटे खेतों से बहकर आ रहा पानी भी जलभराव बढ़ा रहा है। प्रशासन का दावा है कि अधिकांश क्षेत्रों में स्थिति सामान्य की जा चुकी है और शेष क्षेत्रों से रविवार दोपहर तक पानी पूरी तरह निकालने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हालात सुधारने के लिए काम लगातार जारी है।
आठ मोबाइल टीमें स्वास्थ्य जांच में जुटी
इधर, भूना में जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आठ मोबाइल टीमें गठित की है। इन टीमों आशा वर्कर, सीएचओ, डॉक्टर शामिल हैं। जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ डॉ. विष्णु मित्तल का कहना है कि भूना व ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। इस दौरान बुखार, खांसी, एनर्जी के मरीज मिल रहे हैं और उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा पानी के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। हालांकि जांच में पानी के सैंपल ठीक मिल रहे हैं। भूना में स्पेशल स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इनमें करीब 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले एसपी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन-सीसीटीवी से रहेगी निगरानी
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस मुस्तैदी में नजर आ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कार्यक्रम स्थल, वीआईपी रूट, पार्किंग स्थल व अन्य अहम स्थानों का पैदल निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों, ट्रैफिक पुलिस, खुफिया इकाई और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम स्थल पर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की तैनाती रहेगी।
चांदपुरा हेड पर भी जा सकते हैं सीएम
जिलाधीश मनदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित दौरा देखते हुए गांव भोड़ा होशनाक, खारा खेड़ी, भूना कस्बा, गांव लहरिया व चांदपुरा हेड के 5 किलोमीटर क्षेत्र में किसी भी प्रकार के मानव रहित हवाई उड़ान जैसे ड्रोन व पैराग्लाइडर इत्यादि की उड़ान पर प्रतिबंध रहेगा। यहां 500 मीटर क्षेत्र को अस्थायी रूप से रेड जोन घोषित किया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम चांदपुरा हेड पर भी जा सकते हैं।