
छत्तीसगढ़ रायपुर से आई ईडी टीम को इनपुट मिला था कि महादेव बेटिंग सिंडिकेट से जुड़े कई लोग एक हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल होने आए हैं और होटल में ठहरे हुए हैं। कार्रवाई के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई।
भारत के सबसे चर्चित ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट महादेव बेटिंग एप से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कार्रवाई हुई है राजस्थान की राजधानी जयपुर में। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बुधवार को कूकस स्थित फाइव-स्टार होटल फेयर माउंट में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि महादेव एप से जुड़े कुछ संदिग्ध लोग यहां एक शादी में शामिल होने के लिए रुके हुए थे।
ईडी सूत्रों के मुताबिक उन्हें इनपुट मिला था कि महादेव बेटिंग सिंडिकेट से जुड़े कई लोग एक हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल होने आए हैं और होटल में रुके हैं। इसी सूचना पर छत्तीसगढ़ रायपुर से आई ईडी की टीम ने दबिश दी और होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई। ईडी को छापे के दौरान डिजिटल डिवाइसेज, दस्तावेज और कुछ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग, शेल कंपनियों और क्रिप्टो ट्रांजेक्शन के पुख्ता सबूत मिलने की बात कही जा रही है।