जब नरेंद्र मोदी की यह बात सुनकर हैरान रह गए थे देवेंद्र फडणवीस, याद की अपनी पहली मुलाकात

सीएम फडणवीस ने बताया कि युवावस्था में नागपुर में नरेंद्र मोदी से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. CM फडणवीस उनकी सादगी और संघ के प्रति समर्पण से प्रभावित हुए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात याद की और बताया कि पीएम मोदी ने उनके जीवन को कितना प्रभावित किया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम फडणवीस ने लिखा कि जब वे युवा नेता थे तो नागपुर में उनकी और नरेंद्र मोदी की पहली बार बातचीत हुई, जिसे वे आज भी याद करते हैं.

एक्स पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने लिखा, “जब मैं नरेंद्र मोदी से पहली बार मिला था, मुझे अंदाज़ा नहीं था कि यह पल मुझ पर इतनी गहरी छाप छोड़ जाएगा. मैं उस समय एक युवा मेयर था और अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं से सीखने के लिए हमेशा उत्सुक रहता था.”

उन्होंने बताया, “रेशमबाग में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया था. मैं तब भारतीय जनता युवा मोर्चा, नागपुर का अध्यक्ष भी था और इसलिए आयोजन की जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी. हमने सभी अतिथियों के लिए खास इंतजाम किए थे. सभी गणमान्य के लिए रेस्टहाउस तैयार थे.”

रेस्ट हाउस छोड़ छोटे कमरे में रहना चाहते थे नरेंद्र मोदी
सीएम फडणवीस ने बताया कि जब नरेंद्र मोदी पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले डॉ. हेडगेवार की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मैंने उनसे पूछा कि वे कहां ठहरना पसंद करेंगे. मुझे लगा था कि वह बाकी नेताओं के साथ रेस्ट हाउस में रुकने की बात कहेंगे. हालांकि, उन्होंने ऐसा किया नहीं. इसके बजाय, उन्होंने बस इतना कहा कि वह रेशमबाग के अंदर संघ कार्यकर्ताओं के लिए बने छोटे से कमरे में रहना चाहते हैं.

जब सीएम फडणवीस रह गए हैरान
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “मैं उनकी इच्छा सुनकर हैरान रह गया. यह नरेंद्र मोदी की विनम्रता और संघ की परंपरा से उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है. पूरे कार्यक्रम में उन्होंने हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दिया और इस बात का खास ध्यान रखा कि सभी प्रतिभागी सहज महसूस करें.”

सीएम ने कहा कि वह पहली मुलाकात नरेंद्र मोदी के प्रति मेरे दिल में गहरी छाप छोड़ गई. मैंने एक ऐसे नेता को देखा जो विलासिता से ज़्यादा सादगी को और पद से ज़्यादा सेवा को महत्व देता था. नरेंद्र मोदी की यही छवि मेरे मन में हमेशा बनी रही.

Related Articles

Back to top button