रेखा गुप्ता के सिर सजा दिल्ली का ताज, क्या बोले राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा?

 दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी रेखा गुप्ता को दी गई है. रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का बयान सामने आया है. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बन गई हैं. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दिल्ली की जनता ने आशीर्वाद दिया. सत्तारूढ़ आम आम आदमी पार्टी को हराकर बीजेपी सत्ता तक पहुंची. अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है. बीजेपी नेताओं की तरफ से नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि नई जिम्मेदारी को रेखा गुप्ता कुशलतापूर्वक निभाएंगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कहा है कि रेखा गुप्ता अच्छा काम करेंगी. उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ और लूट को हटाने का मन बना लिया था. बता दें कि एनडीए के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शिरकत करने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली आए थे.

Related Articles

Back to top button