
हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने से वंचित रह गई जुलाना की कांग्रेस विधायक एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पुरस्कार चुनने का विकल्प दिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करीब आठ माह पहले विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा रजत पदक के बराबर लाभ देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के पूरा नहीं होने पर विधानसभा के इसी बजट सत्र में विनेश फोगाट ने मुख्यमंत्री के सामने आवाज उठाई थी।
विनेश ने याद कराया था कि सरकार ने अभी तक उन्हें पुरस्कार राशि देने की घोषणा पूरी नहीं की है। तब सीएम ने कहा था कि विनेश फोगाट विधायक हैं, इसलिए उन्हें तय करना है कि वे किस तरह का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं।
सरकार ने दिए तीन ऑप्शन
अब हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के सामने यह विकल्प रखा है कि वे रजत पुरस्कार के रूप में मिलने वाली चार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त कर सकती हैं।
दूसरा विकल्प, प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी है और तीसरा विकल्प हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट है। इन तीनों विकल्पों में से एक विकल्प चुनकर विनेश फोगाट को सरकार को अवगत कराना होगा, ताकि सरकार के पुराने वादे और घोषणा को पूरा किया जा सके।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग से बाहर होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश फोगाट को बहादुर बेटी बताते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ की थी।
विनेश का स्वागत और सम्मान किया जाएगा: नायब सैनी
ओलिंपिक के फाइनल में प्रवेश करने पर नायब सैनी ने कहा था कि किसी भी कारण से विनेश ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन वह हम सभी के लिए चैंपियन है। हमारी सरकार ने फैसला किया है कि विनेश फोगाट का पदक विजेता की तरह स्वागत और सम्मान किया जाएगा।हरियाणा सरकार सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को चार करोड़ रुपये कैश और सरकारी नौकरी देती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ में कहा कि रजत पदक विजेता को खेल नीति के अनुसार तीन तरह के लाभ मिलते हैं। विनेश फोगाट अब विधायक हैं, इसलिए तीनों लाभ में से वे क्या लेना चाहती हैं, उनसे विकल्प के बारे में पूछा जा रहा है।