चारधाम यात्रा: जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर सेवा के लिए 70% तक बुकिंग पूरी, किराए में मामूली बढ़ोतरी

रुद्राक्ष एविएशन के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 20 जून तक के लिए ही बुकिंग की जा रही है. इसके बाद बरसात का मौसम शुरू होने के कारण हेली सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा.  इस साल चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जौलीग्रांट हेलीपैड से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. दो मई से हेलिकॉप्टर कुल बीस श्रद्धालुओं को लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेगा. दर्शन के बाद इतने ही श्रद्धालु वापस जौलीग्रांट लौटेंगे.

यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी मांग के चलते 20 जून तक की हेलिकॉप्टर बुकिंग का 70 प्रतिशत हिस्सा पहले ही पूरा हो चुका है. इस बार यात्रा में हेलिकॉप्टर सेवा का किराया भी बढ़ा दिया गया है, जिसमें प्रति यात्री किराए में लगभग 10 हजार रुपये की वृद्धि की गई है

20 जूत तक की बुकिंग हुई
चारधाम यात्रा के लिए इस बार हेलिकॉप्टर सेवा की बुकिंग को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है. रुद्राक्ष एविएशन कंपनी के एमआई 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर के जरिए यह सेवा संचालित की जाएगी. कंपनी के मुताबिक, 20 जून तक की 70 प्रतिशत बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.

हेलिकॉप्टर दो मई से हर दिन बीस श्रद्धालुओं को लेकर जौलीग्रांट से उड़ान भरेगा और दो धामों के दर्शन के बाद वापस लाएगा. श्रद्धालुओं को एक दिन में दोनों धामों के दर्शन और रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी. इस साल प्रदेश सरकार ने रॉयल्टी और लैंडिंग चार्ज में वृद्धि की है, जिसके चलते हेली कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है. रुद्राक्ष एविएशन ने इस साल यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया बढ़ोतरी की है. 

कितना होगा किराया
एक दिन में दोनों धामों के दर्शन और वापसी के लिए 1,21,000 प्रति यात्री किराया होगा. जबकि रात्रि विश्राम के बाद वापसी पर 1,41,000 प्रति यात्री किराया होगा. पिछले साल यह किराया क्रमश 1,11,000 और 1,31,000 प्रति यात्री था. इस तरह किराए में करीब 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा. 

इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इन्हीं तिथियों से हेली सेवा भी शुरू हो जाएगी. हेलिकॉप्टर जौलीग्रांट से उड़ान भरकर श्रद्धालुओं को सीधे बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कराएगा. कंपनी के शेड्यूल में दो धामों के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को वापस लाने का प्रावधान है.

दिशा-निर्देश जारी
रुद्राक्ष एविएशन के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 20 जून तक के लिए ही बुकिंग की जा रही है. इसके बाद बरसात का मौसम शुरू होने के कारण हेली सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा, क्योंकि खराब मौसम में उड़ानें संचालित करना जोखिमपूर्ण हो सकता है. चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है. 

हेलिकॉप्टर सेवा में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा, यात्रा बीमा और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही, प्रशासन ने हेलिकॉप्टर यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें पहचान पत्र और यात्रा परमिट अनिवार्य किया गया है. चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है.  जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर सेवा के लिए पहले ही 70 प्रतिशत बुकिंग पूरी हो चुकी है. हेली सेवा का किराया इस बार बढ़ाया गया है, जिससे प्रति यात्री लगभग 10 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. मई और जून में यात्रा चरम पर रहेगी, जबकि बरसात के मौसम में सेवा पर ब्रेक लगाया जाएगा. श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा देने के लिए हेली कंपनियां पूरी तरह तैयार हैं.


Translations, pronunciation, example sentences, and more from Oxford Dictionaries. As a work around for cases where the message is an error use the following code example.

Related Articles

Back to top button