गुरुग्राम: ट्रंप लग्जरी प्रोजेक्ट की धूम, लॉन्च के पहले दिन ही सोल्ड आउट, 3250 करोड़ की बुकिंग

गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स के दूसरे प्रोजेक्ट के लॉन्च के पहले दिन रिकॉर्ड 3250 करोड़ रुपये की बुकिंग हुई है. गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स के दूसरे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जारी पर है और यह पूरी तरह से बिक चुका है. मंगलवार (13 मई) को प्रोजेक्ट के डेवलपर्स स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉन्च के दिन ही ट्रंप रेजिडेंसेज गुरुग्राम ने रिकॉर्ड 3250 करोड़ रुपये की बुकिंग की है. प्रोजेक्ट के अल्ट्रा-प्रीमियम पेंटहाउस, जिसकी कीमत ₹125 करोड़ थी, वे भी पूरी तरह से अलॉट हो चुकी हैं.

कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ के बीच

इस रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के हर यूनिट की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ के बीच रही है. कुल 298 घर रिकॉर्ड समय में बिक गए. ये इस बात का संकेत हैं कि भारत में ब्रांडेड, अल्ट्रा-लक्जरी लाइफ की मांग बढ़ रही है. ये प्रोजेक्ट स्मार्टवर्ल्ड, ट्रिबेका और द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के बीच कोलैबोरेशन है. प्रोजेक्ट में दो 51 मंजिला टॉवर शामिल हैं.

नॉर्थ इंडिया में दूसरा प्रोजेक्ट

स्मार्टवर्ल्ड इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और कंज्यूमर सर्विस को देखेगा. जबकि ट्रिबेका, जो भारत में ट्रंप ब्रांड के ऑफिशियल रिप्रजेंटेटिव हैं वो डिजाइन, मार्केटिंग, सेल्स और क्वालिटी कंट्रोल का काम संभालेंगे. यह प्रोजेक्ट नॉर्थ इंडिया में ट्रंप-ब्रांडेड आवासीय विकास का दूसरा प्रोजेक्ट है.

डेवलपर्स ने आज (13 मई) जारी बयान में कहा कि पहला ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर में  2018 में गुरुग्राम में लॉन्च हुई थी. ये भी पूरी तरह से बिक चुकी है और इस महीने के अंत तक इसकी डिलीवरी होगी. 

‘खरीदारों को भरोसा करने के लिए धन्यवाद’

स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के फाउंडर पंकज बंसल ने कहा, “ट्रंप रेजिडेंस को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया भारत में वर्ल्ड क्लास लिविंग की आकांक्षा को दर्शाती है. स्मार्टवर्ल्ड इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को पूरा करने में अहम भूमिका निभाने पर गर्व महसूस करता है. हम अपने खरीदारों को भरोसा करने के लिए धन्यवाद देते हैं.”

ट्रिबेका डेवलपर के फाउंडर कल्पेश मेहता ने कहा, “ट्रंप रेजिडेंस गुरुग्राम सिर्फ एक रियल एस्टेट परियोजना नहीं है, यह भारत के लग्जरी मार्केट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. 3250 करोड़ रुपये की पहले दिन की बिक्री इसे देश की सबसे बड़ी लग्जरी डील्स में से एक बनाती है.”

भारत में पांच ट्रंप ब्रांडेड हाई राइज लक्जरी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी

मौजूदा समय में  भारत में पांच ट्रंप-ब्रांडेड हाई-राइज़ लक्जरी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं. मुंबई, पुणे, गुरुग्राम में दो, और कोलकाता में एक है. कल्पेश मेहता की कंपनी ट्रिबेका पिछले 13 सालों से भारत में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की साझेदार रही है. कल्पेश मेहता को ट्रंप परिवार के काफी करीबी माना जाता है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ प्रतिष्ठित व्हार्टन स्कूल में पढ़ाई की है.

जल्द भारत आ सकते हैं ट्रंप के बेटे

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जिन्हें एरिक ट्रंप के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे हैं. वो जल्द ही भारत का दौरा कर सकते हैं और गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स की प्रगति का जायजा ले सकें. ट्रिबेका के संस्थापक कल्पेश मेहता ने हाल ही में गुरुग्राम में दूसरी ट्रंप टावर परियोजना के शुभारंभ के मौके पर यह जानकारी दी. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इससे पहले 2018 और 2022 में भारत का दौरा कर चुके हैं. आने वाले दौरे की पुष्टि करते हुए स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के प्रमोटर पंकज बंसल ने कहा, “हम कार्यक्रम तय कर रहे हैं, और उम्मीद है कि दो महीने के भीतर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुग्राम में ट्रंप टावर्स देखने भारत आएंगे.”  

If you have specific query pattern that includes columns which are not covered by the default index you may consider adding additional ones. When you are there just kill him and search for your Pitchfork! The figures are total twinning rates, with monozygotic identical and dizygotic fraternal twins combined.

Related Articles

Back to top button