‘गर्व है मैं हिंदू हूं, हमने किसी को गुलाम नहीं बनाया’, राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

UP News: सीएम योगी ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा कि मैं भारत की परंपरा से आया हूं जिसने सदैव मानव कल्याण का मार्ग दिखाया है. हमने किसी पर जबरन अपनी बात नही थोपी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हिन्दू धर्म की महानता बताते हुए कहा कि हमने कभी किसी को ग़ुलाम नहीं बनाया और हमेशा मानवता के कल्याण का मार्ग अपनाया है. हमने कभी किसी भीर अपनी बात को नहीं थोपा, जबकि हमारे पास बल था..बुद्धि थी लेकिन, हमने कभी इसका दुरुपयोग नहीं किया. 

सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत की सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना को वैश्विक मंच पर अपनी बौद्धिक प्रतिभा से परिचित कराने में बड़ी भूमिका का निर्वाहन किया था.  

सनातन ने दिखाया कल्याण का मार्ग

विवेकानंद ने कहा था कि सनातन धर्म ने सदैव मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाया और गर्व से कहा कि मैं हिन्दू हूं. वो उस भारत का प्रतिनिधित्व करते थे, जो उस समय सुप्त चेतना के कारण आत्मबोध खो चुका था. मुट्ठी भर विदेशी आक्रांता आकर भारत को गुलाम बनाने में सफल हो चुके थे. भारत चंद लोगों द्वारा लूटा जा रहा था. उस कालखंड में उन्होंने भारत को जागरूक करने में भूमिका निभाई.

‘हमने किसी को ग़ुलाम नहीं बनाया’

शिकागो की धर्मसभा में स्वामी विवेकानंद ने कहा था मैं भारत की परंपरा से आया हूं जिसने सदैव मानव कल्याण का मार्ग दिखाया है. हमने किसी पर जबरन अपनी बात नही थोपी. भारत ने विपत्ति के समय दुनिया की शक्तियों को शरण दी. उन्होंने कहा था “मैं गर्व से कहता हूँ मैं हिंदू हूँ.” हमने किसी को गुलाम नहीं बनाया और मानवता के कल्याण का महान मार्ग अपनाया है. हमने अपनी बात किसी पर नहीं थोपा है. हमारे पास बल था बुद्धि थी पर हमने उसका दुरुपयोग नहीं किया है.

भारत पर टिकी दुनिया की नजर

आज दुनिया में जो उथल पुथल मची हुई है हर देश की आवाज आ रही है, मोदी जी कुछ करिये.. ये भारत के सामर्थ्य के प्रति दुनिया का विश्वास है, उस विश्वास का प्रतीक भारत का युवा है. अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति का विश्वास शासन के प्रति जब मजबूत होता है, तो योजनाएं तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई दिखाई देती हैं.हमारा लक्ष्य है कि हर पंचायत में एक मैदान हो. मोदी जी कहते हैं कि खेलोगे तो खिलोगे. जिससे हमारे युवा नशे से दूर होते हैं. नशे से युवा को दूर रखना है और नशे के कारोबारियों को क्रश करना है. इसमें आप भागीदारी करिए. नशा युवाओं को बर्बाद कर देता है.


Related Articles

Back to top button