‘खून से लथपथ, लेकिन तैमूर का हाथ थाम शेर की तरह अस्पताल में घुसे थे सैफ’, डॉक्टर बोले- वो रियल हीरो

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था. घर में चोरी करने आए शख्स के साथ उनकी हाथापाई हुई थी. तभी हमलावर ने सैफ पर हमलावर ने सैफ पर हमलावर ने चाकू से 6 बार वार किए थे. सर्जरी के बाद सैफ की हालत में सुधार हुआ है. एक्टर खतरे से बाहर हैं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था. घर में चोरी करने आए शख्स के साथ उनकी हाथापाई हुई थी. तभी हमलावर ने सैफ पर हमलावर ने चाकू से 6 बार वार किए थे. उन्हें गर्दन और रीढ़ की हड्ढी के पास गहरी चोट लगी थी. सर्जरी के बाद सैफ की हालत में सुधार हुआ है. वो खतरे से बाहर हैं. कैसी है सैफ की तबीयत?

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने शुक्रवार को सैफ अली खान का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. डॉक्टर्स ने कहा- जब सैफ अस्पताल आए थे वो खून से लथपथ थे. लेकिन वो शेर की तरह चल रहे थे. सैफ अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे. खुद से चल रहे थे. उन्होंने हीरो की तरह काम किया है. वो रियल लाइफ हीरो हैं. वो अभी सही हैं. एक्टर को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. अभी हम चाहते हैं वो रेस्ट करें. अभी हमने उनकी जांच की है. उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने वॉक भी की है. उनके घाव भर रहे हैं. उन्हें कुछ समय के लिए रेस्ट करना पड़ेगा. उन्हें बैक की चोट का ध्यान रखना होगा वरना इंफेक्शन होने का खतरा है. उन्हें कम मूवमेंट करनी होगी. भगवान की कृपा से वो सही हैं. वो काफी खुश हैं. इंफेक्श इंफेक्शन के डर से सैफ को विजिटर्स से दूर रहने को कहा गया है. उनकी प्रोग्रेस पर डिपेंड करता है वरना हम उन्हें 2-3 दिन में डिस्चार्ज कर देंगे. डॉक्टर्स ने सैफ को 1 हफ्ते के बेड रेस्ट करने की सलाह दी है. वो एक्टर की रिकवरी से संतुष्ट हैं. एक्टर को न्यूरोलॉकिजली कोई दिक्कत नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button