
देश और पंजाब का गौरव बढ़ाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने पहुंचे। खिलाडियों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज व उपकप्तान शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वीरवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने पहुंचे। दोनों खिलाड़ियों चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री मान के साथ मुलाकात की। इस दौरान शुभमन और अर्शदीप के परिजन भी साथ थे। हाल ही में इंग्लैंड के साथ हुई वनडे श्रृंखला में दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में व्हाइट वॉश (3-0) से जीत दर्ज की थी।
वीरवार को दोनों खिलाड़ी सीएम मान से मिले। देश और पंजाब का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पूरे देश के साथ पूरे पंजाब को भी आप पर गर्व है।
गिल ने करियर का 7वां सैकड़ा जड़ा
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वनडे करियर का अपना सातवां शतक जड़ा। गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म साबित की। गिल का आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इस फॉर्म में होना भारत के लिए अच्छा संकेत है। शुभमन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शतक लगाया। गिल ने इस मैदान पर सभी प्रारूप में शतक लगाया है और वह दुनिया के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही स्थल पर हर प्रारूप में सैकड़ा जड़ा है।
सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले बेट्समैन बने गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे व आखिरी वनडे मैंच में शुभमन गिल ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया था। गिल वनडे इतिहास में सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने यह उपलब्धि महज 50 पारियों में हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 51 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था, लेकिन गिल ने उनसे एक पारी पहले ही यह उपलब्धि हासिल कर ली और वर्ल्ड क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना दिया।