क्या तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ेंगे सीएम योगी, बोले- ‘कोशिश नहीं करूंगा, कोई भी CM बन सकता है’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एएनआई ने इंटरव्यू बुधवार को जारी किया है. इस इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी से उनके लगातार तीसरी बार गोरखपुर से चुनाव लड़ने से जुड़ा सवाल किया गया तो उनका जो जवाब आया वो सियासी हलचलों को हवा दे गया. उनके जवाब के बाद अब सियासी पंडितों के बीच बड़ी चर्चा शुरू हो गई है

सीएम योगी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वह तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘मैं कोशिश नहीं करूंगा. हमारी पार्टी कोशिश करेगी. भाजपा का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री बन सकता है’

जब उनसे प्रशासन की बीते 8 सालों में सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आप देख लीजिए. कृषि हो, युवाओं से जुड़ा हो, इंफ्रास्ट्रक्चर का हो, इनवेस्टमेंट का हो, लॉ एंड ऑर्डर का हो, टूरिज्म का हो या फिर विरासत और विकास के बीच बेहतर समन्वय का हो, उसका सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण देश में उत्तर प्रदेश हो सकता है

विपक्ष के नेताओं को जवाब
मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू के दौरान महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने पर भी विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि ये मृत्युंजय महाकुंभ था, न की मृत्युकंभ. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से हर दिन करीब 50 हजार से एक लाख भक्त महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने आ रहे थे. उन्होंने महाकुंभ को लेकर विपक्ष के नेताओं के बयानों की आलोचना भी की

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरा ये मानना है कि किसी भी सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि जनता जनार्दन की संतुष्टि होनी चाहिए. पिछले आठ वर्ष में हमारी सरकार ने पीएम मोदी जी के प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए जो भी रूपरेखा तैयार की थी. उसमें जनता जनार्दन का समर्थन प्राप्त हुआ है. इस समर्थन को मैं सरकार की उपलब्धि मानता हूं

Related Articles

Back to top button