कौन हैं IAS विकास आनंद? जो बने दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के सचिव

AGMUT कैडर के आईएएस ऑफिसर विकास आनंद को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है. वो 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

IAS अधिकारी विकास आनंद को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया है. यूपी के रहने वाले विकास आनंद 2002 बैच के AGMUT कैडर के अधिकारी हैं. जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया हुआ है. सार्वजनिक प्रशासन के क्षेत्र में पीजी (मास्टर्स) की पढ़ाई उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से की है. केंद्र में कई पदों पर सेवा दे चुके हैं.

किन किन पदों पर दे चुके हैं सेवा

विकास आनंद केंद्र सरकार के पंचायती राज विभाग में 17-02-2023 से 01-02-2025 संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में 11-09-2020 से 08-03-2021संयुक्त सचिव पद पर रह चुके हैं. 08-06-2017 से 17-06-2018 गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री के निजी सचिव निदेशक रह चुके हैं. 

दिल्ली सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग में 25-03-2020 से 27-08-2020 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयुक्त सचिव समकक्ष रह चुके हैं. दिल्ली के शहरी विकास विभाग, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार भवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयुक्त सचिव समकक्ष पद पर 06-09-2019 से 11-09-2020 तक सेवा दे चुके हैं. 

दिल्ली की सीएम का सचिव बनाए जाने के बाद विकास आनंद के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. दिल्ली में 27 सालों बाद बीजेपी की सरकार बनी है. सरकार का ध्यान अपने फैसलों से जनता को लाभ पहुंचना है. विकास आनंद अरविंद केजरीवाल और आतिशी की सरकार के समय भी अपनी सेवा दे चुके हैं. 

दिल्ली सरकार के साथ काम करने का उनका अनुभव गौर करने लायक है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के शासन के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर सेवा दी. आप सरकार ने अपने शिक्षा मॉडल की खूब तारीफ की थी. IAS साल 2020 से 2023 के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के  अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर रहे.  फिलहाल दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी की सरकार पर हमलावर है.

Related Articles

Back to top button