
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इस वर्ष ऐतिहासिक उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है. विशेष रूप से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इस वर्ष ऐतिहासिक उत्साह के साथ आगे बढ़ रही है. विशेष रूप से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अब तक रिकॉर्ड 1,69,942 श्रद्धालु भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, जो श्रद्धा और विश्वास के साथ प्रशासन की सुदृढ़ व्यवस्थाओं का प्रमाण है.
स्वास्थ्य सेवाएँ मुस्तैद
केदारनाथ यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए शासन और स्वास्थ्य विभाग ने समूचे रुद्रप्रयाग जनपद में व्यापक और सुदृढ़ इंतजाम किए हैं.यात्रा मार्ग पर 16 चिकित्सा इकाइयां तथा 4 मेडिकल रिलीफ कैंप स्थापित किए गए हैं, जो हर आवश्यक पड़ाव पर तीर्थयात्रियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा जिले के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भी पूरी तरह सक्रिय हैं.इन चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, नेब्युलाइज़र, स्ट्रेचर, तथा आपातकालीन प्राथमिक उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
90 डॉक्टर तैनात
यात्रियों की सेवा में 90 डॉक्टर, 240 पैरामेडिकल स्टाफ, और 20 एम्बुलेंस तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के लिए अन्य जनपदों से 18 विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है, जो विभिन्न बीमारियों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने में सक्षम हैं.
30 अप्रैल से शुरू यात्रा
यहां बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम 30 अप्रैल को खुल गए थे, जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुले. 27 फरवरी से चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन शूरू हैं. अब तक 19 लाख से अधिक यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ दर्शन को पहुंचे हैं. लगभग पौने दो लाख लोग अब तक दर्शन कर चुके हैं. इस बार यात्रियों की संख्या पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. उत्तराखंड सरकार ने भी चारधाम यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.