केएल राहुल या ऋषभ पंत, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन रहेगा बेहतर विकेटकीपर? आंकड़ो में जानें कौन है बेस्ट

19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरी दुनिया में बेसब्री से इंतजार है. इस बार भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही शामिल हैं. दुनिया की सभी बेहतरीन क्रिकेट टीमें और क्रिकेट फैंस आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 18 जनवरी को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की.

भारत की 15 सदस्यीय टीम में दो विकेटकीपर भी हैं. पहले केएल राहुल और दूसरे ऋषभ पंत. दोनों ही अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से टीम में काफी अहम भूमिका निभाते हैं. दोनों की बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग के आंकड़े भी काफी शानदार हैं. ऐसे में देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किसे विकेटकीपिंग का मौका मिलता है. इससे पहले दोनों विकेटकीपरों के विकेटकीपिंग के आंकड़ों पर नजर डालना बेहतर होगा.

केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग आंकड़े
केएल राहुल ने 77 वनडे मैचों में 68 बार बल्लेबाजों को आउट किया है. बतौर विकेटकीपर उन्होंने 52 कैच पकड़े हैं. उन्होंने 5 स्टंपिंग की हैं. बतौर फील्डर केएल राहुल ने 11 कैच पकड़े हैं.

ऋषभ पंत ने 31 वनडे मैचों में 28 बार बल्लेबाजों को आउट किया है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 23 कैच पकड़े हैं. उन्होंने 1 स्टंपिंग की है. बतौर फील्डर ऋषभ पंत ने 4 कैच पकड़े हैं.

केएल राहुल बनाम ऋषभ पंत के बल्लेबाजी आंकड़े
केएल राहुल ने 77 वनडे मैचों में 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। इसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.ऋषभ पंत ने 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह , यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

Related Articles

Back to top button