
हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्याकांड मामले में खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी के साथ अन्याय हुआ है, बेटी की चिंता व दुख भी है. कुछ लोग बेटी के इस हत्याकांड मामले में राजनीति कर रहे हैं. भाजपा सरकार बेटी को पूरा न्याय दिलाएगी और जो भी दोषी होगा उनको उनको सजा मिलेगी तो समाज में बुराई का अंत होगा
दरअसल, मोहन लाल बड़ौली बुधवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर शोक जताने पहुंचे थे. इस दौरान जहां उन्होंने सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि दी. बड़ौली ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को प्रदेश का बेहतर नेता बताते हुए कहा कि उनकी क्षति से पार्टी का बहुत नुकसान हुआ है. वे भाजपा पार्टी के दिग्गज नेता थे और उनकी सोच हमेशा जनहित में विकास को आगे बढ़ाने की रही है
मोहनलाल बड़ौली ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बूढी हरियाणा कांग्रेस पार्टी में नेताओं की भी नहीं जरूरत है. बल्कि भाजपा सरकार प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही है. कांग्रेस पार्टी क्षेत्रवाद, परिवारवाद व जातिवाद की जनक रही तो भाजपा ने उसे खत्म करने का काम किया है. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा भाजपा के जिलाध्यक्षों की सूची निकाय चुनाव के परिणाम आते ही जारी कर देंगे. वहीं प्रदेश संगठन को लेकर भी प्रक्रिया जारी है, जिलाध्यक्षों की सूची के बाद घोषणा हो जाएगी
हरियाणा में निकाय चुनाव में भाजपा अच्छे मार्जन से जीतेगी और जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण कुमार मिड्ढा, पूर्व मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सुभाष बत्रा, हांसी विधायक विनोद भ्याना, जगाधरी विधायक अकरम खान, नलवा विधायक रणधरी पनिहार, गोहाना के पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, भाजपा नेत्री बबीता फोगाट भी शामिल रहीं