एमपी में 3 महीने तक चलेगा जल गंगा संवर्धन कैंपेन, सीएम मोहन यादव ने लिया फैसला, जानें क्या है अभियान?

 मध्य प्रदेश में मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें जल स्रोतों को लेकर विशेष कदम उठाने का फैसला लिया गया है, जिसका लाभ आने वाले समय में लोगों को मिलेगा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार कोकैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें जल गंगा संवर्धन अभियान चलाने का फैसला लिया गया है. यह अभियान लगातार 3 महीने तक चलेगा. इस अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में जल स्रोतों को लेकर विशेष कदम उठाए जाएंगे.

मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 30 मार्च से 30 जून तक लगातार जल गंगा संवर्धन अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसके जरिए पूरे मध्य प्रदेश में जल स्रोतों को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रिय अभियान है. इस अभियान के जरिए सरकार जल की महत्ता लोगों तक पहुंच रही है. इसके अलावा जल बचाने के लिए भी जागरूकता अभियान इसी के तहत चलाया जाएगा.

क्या है जल गंगा संवर्धन अभियान

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल भी जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया था जिसके तहत कुएं, तालाब, बावड़ी, जलाशय आदि का गहरीकरण किया गया था. इतना ही नहीं जल स्रोतों की सफाई और जल बचाने का संदेश भी इसी अभियान के तहत दिया गया था. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले साल यह भी कहा था कि अभियान को चलाया जाएगा. इसी कड़ी में कैबिनेट की बैठक में इसे शामिल किया गया.

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी जोर

मध्य प्रदेश सरकार वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी जोर दे रही है. नगर परिषद और नगर पालिका में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू करने का भी सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button